मऊ:
कड़ी सुरक्षा के बीच अदा हुई अलविदा जुमा की नमाज।।
दो टूक: मऊ जनपद के विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा किया आपको बता दे की रमजान के पाक महीने के जो आखिरी अशरे में जुमा पड़ता है उसी को अलविदा जुमा कहा जाता है मुस्लिम समाज रमजान के पाक महीने में रोजा और नमाज एवं तरबी की नमाज को खास तरजीह दिया जाता है क्योंकि आम दिनों की अपेक्षा रमजान के पाक महीने में हर बुराई का बदला हो या हर नेकी का बदला 80 गुना मिलता है इसलिए मुस्लिम समाज के लोग रमजान के पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करके अल्लाह ताला से अपनी गुनाहों की मफरत की गुहार लगाते हैं रमजान के आखिरी आशरे में अलविदा जुमा को मुस्लिम समाज खास तरजीह देते हैं अलविदा जुम्मा के दौरान मस्जिदों में तमाम मुसलमान अपनी अपनी माफिरत की दुआ मांगी जिसको सकुशल संपन्न करने के लिए जनपद के विभिन्न जगहों पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया और क्षेत्राधिकार ने पूरे शहर का जायजा लेते हुए अलविदा जुमा को सकुशल संपन्न कराया