शनिवार, 6 अप्रैल 2024

मऊ : डी एम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम,वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण।||Mau: DM inspected EVM, VVPAT warehouse along with representatives of political parties.||

शेयर करें:
मऊ : 
डी एम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम,वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण।
दो टूक : डी एम ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए है।
विस्तार:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र ने ईवीएम,वीवीपैट वेयरहाउस का राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वाह्य निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की सक्रियता, कंट्रोल रूम,कक्षवार विद्युत आपूर्ति,खिड़कियों एवम् रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायो सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया।
 उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम,वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।