गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

मऊ :रिहायशी मड़ई में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख||Mau: Household goods burnt to ashes in a fire that broke out in a residential hut.||

शेयर करें:
मऊ :
रिहायशी मड़ई में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख ।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज के इंदारा के ओटोपुर गांव में गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़ई व कटरेन में आग लगने से घर गृहस्थी के सामान सहित गेहूं, कपड़ा, बकरी आदि जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से पीड़ित स्वजनो खुले आसमान में जीवन यापन करने को मजबूर हो गया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोपागंज क्षेत्र
इंदारा के ओटोपुर गांव निवासी विनोद राजभर व अरविंद राजभर मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार की रात में लड़की की शादी थी गुरुवार की सुबह विदाई होने के बाद दोपहर में वह अपने अन्य स्वजनो सहित पास के दूसरे घर पर सोए थे। उसी दौरान उसकी रिहायशी मड़ई व कटरेन से लपटें उठती देख जुटे ग्रामीणों ने पानी मिट्टी आदि फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक मड़ई में रखा गेहूं ,चावल, दाल, बर्तन, कपड़े, भूसा, चारपाई, चौकी, दो बकरी आदि जलकर खाक हो गया। दोनो स्वजनों के दो लाख रूपये के सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित स्वजनो अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।