मऊ :
अगवा कर मासूम किशोर का प्राइवेट पार्ट काटा,हुआ बेहोश,हालत नाजुक।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र में उस हड़कंप मच गया जब सत्यम नाम के 12 साल एक बालक को मास्क लगाए दो युवकों ने अगवा कर फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना के बाद पुलिस मामले की संघन छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार:
सीओ घोसी गणेश दत्त मिश्रा ने बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली विशुनपुर में चंद्रशेखर यादव के लड़के सत्यम यादव जिसकी उम्र 12 वर्ष है । जो घोसी रामधन यादव के यहाँ शादी में गया था । शाम में दो अज्ञात व्यक्ति आये उसको लेकर कोल्ड्रिंग की दुकान पूछते हुए सुन-शान जगह पर ले जाकर के उसका गुप्तांक काट दिए । पुलिस को सूचना मिलते ही कोपागंज की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल युवक को कोपागंज सीएसी में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया । सत्यम ने पूछताछ में बताया कि वह किसी को पहचानता नही है । इलाज हेतु वाराणसी में परिजन इलाज के लिए ले गए लेकिन उसको वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । परिजनों की तरफ से कोई अभी तक तहरीर नही दी है तहरीर मिलते ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
सीओ घोसी की बाईट---