मऊ :
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रेलर में टक्कर, खलासी की मौत ड्राइवर घायल।
दो टूक: मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के करहाँ स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 269 किमी के प्वाइंट पर वृहस्पतिवार की सुबह तड़के चार बजे दो ट्रेलरों में टक्कर हो गयी। इसमें पीछे से भिड़ने वाले ट्रैलर के खलासी की मृत्यु हो गयी जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बिहार से बालू लादकर सुल्तानपुर जा रहा ट्रेलर 269 किमी रेस्ट रूम के पास पहले से खड़े ट्रेलर में जा भिड़ा। इसमें 25 वर्षीय खलासी हर्षित यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी ज्ञानपुर थाना देवना जनपद अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 24 वर्षीय ड्राइवर सौरभ यादव निवासी सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय मऊ भेजवाया और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए आजमगढ़ सदर अस्पताल भेजवाया गया जहां उसकी स्थित चिंताजनक बताई जा रही है।