मऊ :
एक्सप्रेसवे से नीचे गिरा ट्रेलर,बना आग का गोला।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र करहाँ के हयिहासपुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 270 किमी माइलस्टोन पर रविवार अल सुबह बालू लदा ट्रैलर टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ता हुआ नीचे आ गिरा। फ्यूल टैंक फटकर गिर जाने के कारण ट्रेलर का इंजन आग का गोला बन गया। चालक को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया जबकि दमकल कर्मियों ने 01 घण्टे बाद आग पर काबू पाया।
विस्तार:
रविवार सुबह लगभग 06:30 पर बिहार से बालू लादकर आजमगढ़ के मेहनगर जा रहा ट्रेलर नंबर UP50 ET 0433 करहाँ-घुटमा गाँव के 270 किमी के प्वाइंट पर तेज आवाज के साथ रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रेलर नीचे आ गिरा और चलता ही गया। एक्सप्रेसवे के किनारे लगी बाड़ को तोड़कर खेत की तरफ और पुनः खेत के तरफ से मुड़कर बाड़ तोड़ते हुई एक्सप्रेसवे की तरफ आकर एक बाहे में रुक गया और आग की लपटों में घिर गया। चालक मेहनगर कस्बा निवासी सरवन कुमार को निकालकर स्थानीय पुलिस द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया।
सूचना पाकर यूपीडा सचल दस्ता, दमकल कर्मी व स्थानीय पुलिस पहुँची। लगभग एक घण्टे बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाई तब तक ट्रेलर का इंजन वाला हिस्सा जल चुका था।