शनिवार, 13 अप्रैल 2024

मऊ :मड़ई में लगी आग, भैंस झुलसी बकरी मरी, हजारों का नुकसान।||Mau:Fire broke out in a shed, buffalo scorched, goat died, loss worth thousands.||

शेयर करें:
मऊ :
मड़ई में लगी आग, भैंस झुलसी बकरी मरी, हजारों का नुकसान।।
दो टूक: मऊ जनपद के कोपागंज थाना के अदरी नगर पंचायत निवासी सुरेश राम के मङई में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। जिसमें एक भैस बुरी तरह झुलस गई एक बकरी आग की चपेट में आने से मौत हो गई, ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।
विस्तार
अदरी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो गुलगड़ही निवासी सुरेश राम के परिजन शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद जानवरों को मड़ई के पास बांधकर सोने चल गए।रात 10.30 बजे अचानक मड़ई में आग लग गई।जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक मड़ई में आग विकराल रूप धारण कर दिया था।आग की उठती लपटो को देख आस पास के लोग दौड़ और आग को बुझाने लग गये।और जब तक आग पर काबू पाते जब तक मड़ई के पास बंधी भैस व बकरी बुरी तरह झुलस गई। जिसमें बकरी की मौत हो गई। मड़ई में रखा गृहस्थी का समान भी जलकर राख हो गया। नगरवासियों के अनुसार सुरेश का लगभग पच्चासो हजार रुपए का नुकसान हुआ है।