मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

मऊ :तीन झोपड़ी मे लगी आग बधीं भैस झुलसी,किसान का हुआ भारी नुकसान||Mau:Fire broke out in three huts, tied buffalo got scorched,farmer suffered huge loss.||

शेयर करें:
मऊ :
तीन झोपड़ी मे लगी आग बधीं भैस झुलसी,
किसान का हुआ भारी नुकसान।।
दो टूक:मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत रानीपुर थाने के याकूबपुर गांव में मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। आग से इस गरीब परिवार की जहां दो गाय व एक भैंस बुरी तरह जल गई वहीं नये अनाज सहित सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। इसमें लगभग एक लाख के नुकसान का अनुमान है।
गांव निवासी सुधिराम राजभर की तीन झोपड़ियां व निर्माणाधीन मकान में दोपहर करीब 12:45 बजे आग लग गयी। लपटे इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद कल दवरी के बाद रखा गेंहूँ, चावल, कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, चौकी, बर्तन आदि जल गये। एक झोपड़ी में बाधी गयी दो गायें व एक भैंस बुरी तरह झुलस गई जिनके बचने की संभावना कम ही बताई जा रही है। हालांकि एक झोपड़ी में सो रही महिला व बच्चे मौजूद लोगों द्वारा सकुशल बचा लिए गए।
मौके पर करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सम्बन्धित लेखपाल, पशु चिकित्सक आदि को सूचना देकर हरसंभव मदद का प्रयास किया है। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः झोपड़ी के ऊपर से गुजरी केबिल गलकर गिरने से आग लगी हो। हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।