सोमवार, 22 अप्रैल 2024

मऊ :शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा।||Mau:Kalash Shobha Yatra was taken out for the consecration of Shiv Parivar.||

शेयर करें:
मऊ :
शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा।।
दो टूक: मऊ जनपद के कोपागंज क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थी जाफरपुर में  शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हो रहे शतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों की कुल 251 युवती व महिलाओं में नारंगी वस्त्रों  के परिधानों में सज घोड़े हाथी व ढोल नगाड़ों के बीच कलश शोभायात्रा निकाला । इस निकली कलश यात्रा में हो रहे शिव शंकर की जयकार से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया था ।
विस्तार:
कोपागंज क्षेत्र के नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के राम जानकी शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव परिवार मंदिर के मूर्ति की  प्राण प्रतिष्ठा होनी हैं । इसे लेकर सोमवार की अल सुबह  क्षेत्र के विभिन्न गांवो और मुहल्लों से आयी कुल 251 युवती व महिलाएं नारंगी वस्त्रों को धारण कर अपने सर ऊपर कलश रख  हाथी घोड़ो व   ढोल नगाडो के बीच पूरे गांव का भ्रमण करती हुई नउवा टोला,कुर्थीजाफरपुर बाजार होते हुए तमसा नदी के तट पर पहुंच तमसा नदी से जल  लेकर पुनः पूरे गांव का भ्रमण करते हुए  मंदिर पर पहुंची । इस दरम्यान शिव परिवार के हो रहे जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था । इस कलश यात्रा में सत्यानंद चौबे ,अनिल सिंह ,पारसनाथ सिंह कैलाश सिंह ,संग्राम सिंह बदन मास्टर चन्दन चौबे रविंद्र सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे। आयोजक पारसनाथ सिंह ने बताया की यह कार्यक्रम 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा