मऊ:
ट्रेन से कटकर खनन बाबू की दर्दनाक मौत,घर में मचा कोहराम।
दो टूक: मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के परदहां रेलवे फाटक पर 44 वर्षीय खनन बाबू की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। खनन बाबू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों व अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गईं। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
विस्तार:
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मवीर सिंह 44 वर्ष पुत्र स्व.शमशेर सिंह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के किन्नूपुर परदहां के निवासी थे। मृतक धर्मवीर सिंह मऊ जनपद में ही कलेक्ट्रेट के खनन विभाग में बाबू के पद पर तैनात थे। सोमवार को परिजनों ने अपने बेटे धर्मवीर सिंह के लिए घर पर ही शिव चर्चा का पूजा रखा था। परिजनों ने उन्हें खरीदारी के लिए बाजार भेजा था, लेकिन खनन बाबू धर्मवीर सिंह की परदहां रेलवे फाटक पर अपराह्न 3:00 बजे ट्रेन से कट कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। खनन बाबू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वही जैसे ही इस घटना की जानकारी अधिकारियों व उनके शुभचिंतकों में हुई तो भागते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया। परिजनों के अनुसार मृतक अपने पीछे एक बच्चा और बच्ची को छोड़ गया।