मऊ :
खोए हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे।।
दो टूक : साइबर सेल द्वारा 71 मोबाइलफोन (लगभग 12 लाख रूपये कीमती) को बरामद कर फोन स्वामियों दिया गया।
विस्तार:
मऊ जनपद के साइबर क्राइम थाना द्वारा लगातार प्रयास करते हुए जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी के प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करते हुए कुल 12 लाख रूपये कीमती 71 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मऊ के समक्ष जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब/खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा गायब हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गम्भीरतापूर्वक प्रयास करने हेतु साइबर क्राइम थाना को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा लगातार गम्भीरतापूर्वक प्रयास करते हुए उक्त गायब/खोए हुए 71 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया था पुलिस लाइन परिसर में मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
इस क्रम में थाना कोतवाली अन्तर्गत 13 मोबाइलफोन, थाना सरायलखंसी अन्तर्गत 19 मोबाइलफोन, थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना घोसी अन्तर्गत 07 मोबाइलफोन, थाना कोपागंज अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना दोहरीघाट अन्तर्गत 02 मोबाइलफोन, थाना मधुबन अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना रामपुर अन्तर्गत 01 मोबाइलफोन, थाना हलधरपुर अन्तर्गत 05 मोबाइलफोन, थाना मुहम्मदाबाद अन्तर्गत 03 मोबाइलफोन, तथा थाना रानीपुर अन्तर्गत 09 मोबाइलफोन मोबाइल स्वामियों को उनके गायब/खोए हुए फोन सुपुर्द किये गये।
मोबाइल फोन गायब होने पर तत्काल क्या करेः
किसी का मोबाइल कही खो जाता है या गायब हो जाता है तो तुरन्त अपने ऑपरेटर से बात कर गायब हुई मोबाइल के सिम कार्ड को ब्लाक कर नया सिम प्राप्त कर लें। चोरी या खोए हुए मोबाइलफोन का आजकल अपराध में प्रयोग किया जा रहा है जैसे किसी को धमकी देना, या सिम बैक से लिंक है तो आपके साथ फाइनेंन्सियल फ्राड होने की सम्भावना काफी हद तक बढ जाती है या आपकी सिम सोशल मीडिया से लिंक है तो उसको हैक कर सोशल मीडिया भी दुरूपयोग किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आप यूपी कॉप एप पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है या आप अपने जनपद सम्बन्धित थाने पर सम्पर्क कर सकते है।
आप भारत सरकार के सीईआइआर पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिससे आप के आईएमईआई नम्बर को ब्लाक कर दिया जाता है और आपके मोबाइल फोन को ट्रैकिंग पर लगा दिया जाता है। उक्त पोर्टल का लिंक https://www.ceir.gov.in है।
साइबर क्राइम टीम- सब इंस्पेक्टर सुनील मलिक,सिपाही शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया, शशीकान्त मणि त्रिपाठी,अनूप यादव, प्रभात कुशवाहा, महिला सिपाही वन्दना पाण्डेय