रविवार, 28 अप्रैल 2024

लखनऊ :OLX पर स्पोर्ट किट का विज्ञापन देखना पड़ा भारी जालसाज ने खाते से उड़ाए हजारो रूपये।||Lucknow:Seeing an advertisement of sports kit on OLX proved costly as a fraudster siphoned off thousands of rupees from the account.||

शेयर करें:
लखनऊ :
OLX पर स्पोर्ट किट का विज्ञापन देखना पड़ा भारी जालसाज ने खाते से उड़ाए हजारो रूपये।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र न्यू सरदारी खेड़ा में रहने वाली महिला खाताधारक संग जालसाज ने मोबाईल फोन हैक खाते से पेटीएम द्वारा हजारो रूपये ट्रांसफर कर लिए पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर तहरीर दी।।
विस्तार:
थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के नया सरदारी खेड़ा में रहने वाली अभिलाषा श्रीवास्तव की माने तो उन्होंने बीते 24 अप्रैल को ओलेक्स पर स्पोर्ट किट विक्री का विज्ञापन दिया था जिसे देख एक अशोक कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने नंबर से फोन कॉल कर किट खरीदने की इच्छा व्यक्त की और पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कहा लेकिन कॉलर का पैसा उसके खाते में नहीं आया और उनका मोबाईल फोन हैक कर पेटीएम द्वारा उनके बैंक खाते से 13710 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए | जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |