गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ : PGI थाना से चंदकदम पर ई रिक्शा एजेंसी में हुई चोरी,चोर CCTV कैमरे में कैद।||Lucknow: Theft at an e-rickshaw agency a few steps away from PGI police station, thief caught on CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI थाना से चंदकदम पर ई रिक्शा एजेंसी में हुई चोरी,चोर CCTV कैमरे में कैद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली बाजार रायबरेली रोड पर स्थित ई-रिक्शा शोरुम मे बेखौफ चोरो ने ताला तोड़कर महंगी ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर उठा ले गए। दूसरे दिन दुकान खोलने पहुचे दुकानदार ने शटर का ताला टूटा हुआ देख चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र सिसेंडी निवासी जय प्रकाश का कल्ली पश्चिम बाजार रायबरेली मुख्य मार्ग पर ऊषा इण्टर प्राइजेज नाम की बैटरी ई रिक्शा की एजेंसी है।
जयप्रकाश ने बताया कि बीते 3 अप्रैल की शाम समय करीब 6.30 बजे एजेंसी में ताला बंद कर घर चला आया था गुरुवार सुबह अपनी एजेंसी पर गया तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ है उसके बाद दुकान मे लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा देखने पर पता चला कि समय करीब 07 बजे दो लोग ताला तोड़कर एजेंसी से चार बैट्रियाँ चोरी हो गयी। सीसीटीवी मे कैद दो ब्यक्तियों मे से एक व्यक्ति दुकान पर जरूरत एवं बिना जरूरत के आता जाता है जिसका आधार कार्ड के अनुसार संतोष कुमार वैश्य पुत्र रामनरेश वैश्य नि० एकतानगर रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम लखनऊ का रहने वाला है। घटना की लिखित सूचना थाना पीजीआई मे पुलिस को दे रखी है। वही पुलिस हर घटनाओं की तरह चोर हत्थे चढ़े तो एफआईआर दर्ज करे की तर्ज पर सीसीटीवी के सहारे चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।