शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

लखनऊ : PGI क्षेत्र में फल की दुकानो में लगी भीषण आग, दुकानदारो का लाखों का नुकसान।||Lucknow: A huge fire broke out in a fruit shop in the PGI area, shopkeepers suffered losses worth lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI क्षेत्र में फल की दुकानो में लगी भीषण आग,दुकानदारो का लाखों का नुकसान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के साउथसिटी पुलिस चौकी अंतर्गत, राजधानी अस्पताल के बग़ल में,फुटपाथ पर कब्जा कर लगाई गई आधा दर्जन फल की दुकानो में,शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे अचानक आग लग गई, देखते देखते आग ने सभी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।आग से दुकानें  जलकर राख हो गई,सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल गया।
विस्तार:
घटना शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे की है ।फल दुकानदार मोहम्मद शरीफ,और आर्यन ने बताया कि वह लोग दुकान खोल रहे थे कि, दुकान के पीछे से अचानक आग लग गई,आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दी,फल की 5 दुकानें,एक लकड़ी के सामान की दुकान,और एक गुमटी जली है।
मोहम्मद शरीफ ने बताया कि करीब आठ लाख रुपए के फल जल गए,या बर्बाद हो गए हैं। हमे आशंका है कि हमारी दुकान मे जानबूझकर आड लगाई गई। आग इतनी भीषण थी कि फुटपाथ के किनारे खड़े तीन पेड़ भी जलकर नष्ट हो गए,और दमकल की गाड़ियां पेड़ों की आग बुझाते रहे।
फल दुकानदार के सौरभ सोनकर ,मो०सरीफ, अरविंद सोनकर ,मो०रसीद,दिलशाद वारिश,गन्ना सूज लगाने वारे वकार समेत अन्य दुकानदार का सारा समान जलकर राख हो गया।
डेढ़ घंटे तक रही अफरातफरी,लगा रहा जाम -
◆ रायबरेली मुख्यमार्ग पर लगी भीषण आग लगने अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मुख्यमार्ग पर भीषण जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पीजीआई प्रभारी ब्रजेश कुमार तिवारी अपनी पुलिस फोर्स के साथ ने जाम हटवाने मे लगे रहे। करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल बसें,एंबुलेंस,और ड्यूटी पर जाने वाले लोग परेशान रहे।
इस्पेक्टर बृजेश चंद्र कुमार तिवारी ने आग से फल दुकानदारों का आर्थिक नुकसान हुआ, किसी प्रकार जनहानि नही हुई है आग के कारणो की जांच की जा रही है।