लखनऊ :
PGI कैम्पस में हाईटेंशन लाइन के चपेट में आया मजदूर,झुलस कर हुई मौत।
■ मंदिर की सफाई करते समय हुआ हादसा,आटो से पहुचाया गया था एपेक्स ट्रामा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई कैंपस के अंदर स्थित शिव मंदिर की साफसफाई के दौरान पास से गई हाईटेंशन लाइन के तारों के संपर्क में आया संस्थान के मजदूर की बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने उसे आनन फानन में एपेक्स ट्रामा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले को इतिश्री कर ली।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को पीजीआई कैंपस के अंदर शिवभगवान के मंदिर की साफसफाई का काम करवाया जा रहा था।सफाई के काम पर लगाए गये उन्तीस वर्षीय हरेराम रावत मंदिर परिसर में लगे पेंड़ की टहनियों की छटाई कर रहे थे उसी दौरान पेंड़ की टहनी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गयी और हरेराम बुरी तरह झुलस गया।मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने आननफानन में उसे आटो से एपेक्स ट्रामा पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक हरेराम रावत जनपद सीतापुर का निवासी था और पीजीआई कैंपस के आवासीय परिसर में रहता था।परिवार में पंद्रह वर्षीय बेटी और पत्नी मालती देवी हैं,पत्नी मालती किसी चिकित्सक के पास घरेलू नौकरी करती है।