बुधवार, 24 अप्रैल 2024

लखनऊ :PGI पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।||Lucknow:PGI police arrested two vicious robbers, looted goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।
■ 24 घण्टे में पुलिस ने लुटेरों को पकड़कर घटना का किया खुलासा।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे दो दिन पहले ई रिक्शा सवार महिला के साथ चेन स्नेचिंग करने वाले शातिर लुटेरों को पीजीआई पुलिस ने CCTV कैमरो के सहारे गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया। गिरफ्तार दोनो युवकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिवस थाना पीजीआई क्षेत्र मे उतरठिया में ई- रिक्शा महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन छीनकर वृन्दावन योजना की तरफ फरार हो गए।सूचना उपरांत पहुची स्थानीय पुलिस ने घटना और जाने वाले रास्तों मे लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरु कर दी मुखबिर की सूचना पर बुधवार तड़के भोर मे उतरठिया शहीद पद के पास दोनो को गिरफ्तार कर लूट के माल बरामद किया गया है घटना का खुलासा और माल बरामदगी 24 घटें के अन्दर पुलिस टीम ने किया है गिरफ्तार दोनो युवक बालिग है पहले भी लूट के मामले में पकडे जा चुके है। इनके विरुद्व विधिक कार्यवाही की जा रही है।
■ इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों की तलाश में उ0नि0 विकास कुमार तिवारी मय हमराह म0उ0नि0 श्वेता सिंह व हे0का0 रामू यादव का० प्रशान्त राठी व सौरव राठी व सन्दीप कुमार के साथ थाना क्षेत्र में
भ्रमणशील थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध स्कूटी मे दो लड़के वृन्दावन क्षेत्र में दिखे है जो वृन्दावन नहर से उतरठिया की तरफ आ रहे है इस सूचना पर हम पुलिस वालो द्वारा उतरठिया के पास सतर्कता पूर्वक बैरियर लगाकर चेकिंग की जाने लगी तभी दो लड़के एक स्कूटी से आते दिखायी दिये और पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अस्मित कुमार निवासी निलमथा थाना कैन्ट लखनऊ व दूसरे ने अपना नाम आयुष सिंह निवासी के0के0सी0 कारखाना पंडित दीनदयाल पार्क के पास छत्ता का पुल थाना हुसैनगंज लखनऊ बताया है। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 21 अप्रैल की शाम श्रीमती मोनी सिंह 
पीजीआई अस्पताल अपने भाई को देखने जा रही थी कि पंजाब नेशनल बैंक उतरठिया के पास  स्कूटी सवार दोनो ने उनके गले की चैन छीन कर भाग गये थे पीडिता मोनी सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम तलाश कर रही थी।
जिन्हे आज गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम कामयब रही।
गिरफ्तार युवकों के पास से एक स्कूटी संख्या यूपी 32 एलजेड 3594 (घटना में प्रयुक्त)। एक चैन पीली धातु बरामद हुई है।

डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह की बाईट--