शनिवार, 6 अप्रैल 2024

मऊ : हार की डर से बौखलाए विरोधियों ने आशीर्वाद लेने को बताया माफी: SBSP।||Mau: Fearing defeat, opponents called the apology a blessing: SBSP.||

शेयर करें:
मऊ : 
हार की डर से बौखलाए विरोधियों ने आशीर्वाद लेने को बताया माफी: SBSP।।
देवेन्द्र कुशवाहा।
दो टूक: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि हार कीडर से  बौखलाए विपक्षी पार्टियों ने भारतीय परम्परा से आशीर्वाद लेने को माफी मांगने का राग अलापने लगे।
विस्तार:
अरुण राजभर ने बताया कि घोसी लोकसभा से सुभासपा एनडीए के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ० अरविंद राजभर जी को मिल रहे अपार जन समर्थन और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से विपक्षी पूरी तरीके से घबराया हुआ है जिसकी बानगी उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी की मौजूदगी में दिखी जब उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने बीजेपी नेताओं की बैठक में अरविंद राजभर जी को सर झुकाकर अपने बड़ों से आशीर्वाद मांगने के लिए बोला तो विपक्षी उसे माफी बताने का स्वांग रचने में लग गये। जबकि विरोधियों को ये नहीं पता कि घोसी डॉ० अरविंद राजभर जी का घर है और घर के वरिष्ठजनों से अपने अभिभावकों से आशीर्वाद लेकर ही कोई शुभ कार्य किया जाता है। कल उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में कहा कि बताइए सब लोग अपना आर्शीवाद डॉ० अरविन्द राजभर जी को देंगे या नहीं सब लोग अपना समर्थन डॉ० अरविन्द राजभर जी को देंगे या नहीं वहां उपस्थित जनसमुह ने एक स्वर में हां कहा तत्पश्चात श्री ब्रजेश पाठक जी ने डॉ० अरविंद राजभर जी को अपने वरिष्ठों का विनम्रता पूर्वक झुककर आशीर्वाद मांगने को कहा। डॉ० अरविंद राजभर जी ने अपने से बड़ों के सामने पूरी विनम्रता और सहृदयता दिखाते हुए झुककर आर्शीवाद मांगा जोकि डॉ० अरविंद राजभर की शैली में विख्यात है वो कितने विनम्र इंसान है उनकी इसी विनम्रता को देखकर हॉल में मौजूद सभी लोगों ने ना सिर्फ भर-भर के आशीर्वाद दिया बल्कि तालियाँ बजाकर अपने भावी सांसद को जिताकर लोकसभा में भेजने का भरोसा भी दिया। यह लोकसभा चुनाव सिर्फ डॉ० अरविन्द राजभर जी या किसी अन्य बीजेपी नेताओं का नहीं अपितु यह लोकसभा चुनाव देश के यशष्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। यह चुनाव मोदी जी के 2047 तक देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने का चुनाव है यह चुनाव एनडीए को 400 पार ले जाने का चुनाव है। क्योंकि देश का हर एक नागरिक कह रहा है अबकी बार 400 पार साथ ही यह चुनाव गरीबी को मिटाने और भेदभाव को पूर्ण रूप से खत्म करने का चुनाव है इसलिए डॉ० अरविंद राजभर जी पीएम मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए एक बार नहीं सैकड़ों बार झुकने के लिए तैयार हैं और हमारे संस्कार भी हमें विनम्र होना सिखाते हैं। बड़ों का आदर करना सिखाते हैं एक तरफ जहां बीजेपी तथा एनडीए जनता जर्नादन के बीच में जा रही हैं वहीं विपक्ष के लोग टिकट तय करने और जिसका तय है उसका टिकट काटने में लगे हुए है। उनके पास जनता के बीच पहुंचने का समय नहीं है जिसकी वजह से विपक्ष का जीतने का सपना लगभग असंभव है इसीलिए वो लोग टिकट बदलकर या काटकर मोटी कमाई करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते। इसीलिए विपक्ष मुद्दों की बात न करते हुए भ्रम फैलाने में लगा हुआ है परन्तु इस बार घोसी की जनता हो या देश की जनता हो विपक्ष के बहकावे में इस बार आने वाली नहीं हैं।