शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:SDM जयसिंहपुर ने आधादर्जन शराब की भट्ठी व 300 किलो लहन को कराया नष्ट।। ||Sultanpur: SDM Jaisinghpur got half a dozen liquor kilns and 300 kg of raw material destroyed.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
SDM जयसिंहपुर ने आधादर्जन शराब की भट्ठी व 300 किलो लहन को कराया नष्ट।।  
दो टूक: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ तथा पुलिस की संयुक्त टीम  द्वारा अल सुबह गोसाईगंज थाना अंतर्गत फतेहपुर संगत व चपरहवा में ताबड़तोड़ दबिश दी। संयुक्त टीम द्वारा 06 शराब की भट्ठियां व 300 kg लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। इतनी सुबह अवैध कारोबारियों में संयुक्त टीम को देखते ही मच गई अफरातफरी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कच्ची व अवैध शराब के कारोबार को अभियान चला कर पूरी तरह बंद किया जायेगा।दुकान संचालकों को नियमानुसार दुकान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए । दुकान का व अधिकृत विक्रेता का नये सत्र का वैध लाइसेंस रहना अनिवार्य है।उनके द्वारा बताया गया कि दुकान पर कोई अनियमितता यथा डाईलूसन व ओवररेटिंग पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। दुकान का स्टाक रजिस्टर अपडेट होना चाहिए।सीसीटीवी24 घंटे संचालन के व अधिकृत विक्रेता रहने के भी सख्त निर्देश दिए गए। कोई कमी पाये जाने पर कारवाई होगी।