लखनऊ :
SGPGI गेट के सामने भीषण सड़क हादसा, दो की मौत दस की हालत गंभीर।।
■बुजुर्ग ने मौके पर तोड़ा दम और युवक की ट्रामा में हुई मौत।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के पीजीआई के मेन गेट के सामने सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में एक आटो और एक टैम्पो आ गये।ट्रेलर की जोरदार टक्कर से दोनो सवारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और दोनों सवारी वाहनों में बैठे एक दर्जन लोग जद में आ गये।घटना में दस लोग जहाँ गम्भीर रूप से घायल हुए वहीं मौके पर ही बुजुर्ग पर ट्रेलर के पहिये चढ जाने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी,हादसे में बुरी तरह जख्मी युवक ने एपेक्स के ट्रामा पहुंचते ही दम तोड़ दिया।पीजीआई के एपेक्स ट्रामा में बाकी दस घायलों का इलाज जारी है चिकित्सकों के मुताबिक घयलों में कुछ लोगों की हालत है।
◆विस्तार:
पीजीआई इलाज कराने आए लोग भीषण हादसे का हुए शिकार।
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के राय बरेली रोड स्थित मुख्य द्वार पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे ,तेज रफ्तार डंफर ने टैंपो टैक्सी, और ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि,टैंपो टैक्सी और ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।सवारियों के शव सड़क पर बिखर गए,ट्रक टक्कर के बाद भी रुका नहीं,सड़क पर बिखरे लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला,
सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया वहीं, मृतकों की पहचान की जा रही है।
ट्रक को उतरटिया चौराहे पर पकड़ लिया गया।
◆ पीजीआई अस्पताल आ रहे थे -
दुर्घटना के शिकार हुए लोग पीजीआई अस्पताल में उपचार हेतु आ रहे थे,और दुर्घटना के शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक दो लोगों की मौत हुई है,जब कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं,जिनका उपचार एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है।
◆ऐसे हुआ हादसा -
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चारबाग से सवारी लेकर आ रहा टैंपो और ऑटो रिक्शा अस्पताल परिसर में सवारी उतारने जा रहे थे, तभी गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने उनको रोका, और कहा कि आप गेट नंबर 2 से अंदर जाओ,दोनो चालक गाड़ियां मोड़कर जैसे ही मेनरोड पर आए,राय बरेली की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैंपो में टक्कर मारी,जिसकी चपेट में ऑटो रिक्शा भी आ गया,ऋतुराज 25 टक्कर से सड़क पर गिर गया,जिसे तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए भाग निकला। वहीं कृष्ण प्रसाद की टैंपो के अंदर ही मौत हो गई।
पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर रोड पर बिखरे खून को साफ कराया गया -सड़क पर बिखरे खून की सफाई के लिए पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके बुलाया और सड़क की सफाई कराई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,वहीं घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।
◆इनकी हुई है मौत -
◆ मृतक,कृष्ण प्रसाद गुप्ता 62 वर्ष,अपने पिता नथुनी राम 85 वर्ष,डाल्टनगंज झारखंड,का उपचार कराने पीजीआई अस्पताल आए थे,पिता नथुनी राम घायल हो गए हैं।
◆मृतक ऋतुराज चौधरी 25 वर्ष,पिता का नाम विजय चौधरी,निवासी छोटा वरियापुर,मोतिहारी ,बिहार,अपनी मां राजकुमारी का उपचार कराने पीजीआई अस्पताल आए थे।
◆ यह हुए घायल -
01. (मृतक) कृष्णा प्रसाद गुप्ता पुत्र नाथूनी राम निवासी डाल्टनगंज, थाना डाल्टनगंज, जनपद पलामू, झारखण्ड उम्र करीब 62 वर्ष
02. (मृतक) ऋतुराज चौधरी पुत्र विजय चौधरी निवासी छोटा वरियारपुर, थाना मोतिहारी, बिहार उम्र करीब 25 वर्ष
03. नथूनी राम पुत्र स्व0 गुड्डू साहू निवासी डाल्टनगंज, थाना डाल्टनगंज, जनपद पलामू, झारखण्ड उम्र करीब 85 वर्ष
04. राजकुमारी पत्नी विजय चौधरी निवासी छोटा वरियारपुर, थाना मोतिहारी, बिहार उम्र करीब 48 वर्ष
05. वंश गोपाल सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी इंग्लिश, थाना बारून, जनपद औरंगाबाद, बिहार उम्र 68 वर्ष करीब
06. शिव प्रकाश सिंह पुत्र वंश गोपाल सिंह निवासी इंग्लिश, थाना बारून, जनपद औरंगाबाद, बिहार उम्र 40 वर्ष करीब
07. ओमप्रकाश यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी मदेशरापुर, थाना अंदौर, बिहार उम्र 44 वर्ष करीब
08. प्रीतम सिंह यादव पुत्र लाल चंद यादव निवासी सेखपुर, सुतौली, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर
09. मनोज पुत्र राम बालक निवासी मानकनगर, लखनऊ
10. अंजली पुत्री दीपक कुमार निवासी गोल बगीचा, गवरा थाना कोतवाली, जनपद गया, बिहार।
11. आलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मदेशरापुर, थाना अंदौर, बिहार उम्र 13 वर्ष करीब
12. नित्यानंद गोस्वामी पुत्र स्व0 राम तपस्या गोस्वामी निवासी उछरी गाय घाट, थाना ब्रहमपुर जनपद बक्शर बिहार, उम्र 52 वर्ष।