शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लखनऊ :हाइवे पर टैंकरो से डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले पांच को STF ने किया गिरफ्तार।||Lucknow:STF arrested five people who were stealing diesel and petrol from tankers on the highway.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हाइवे पर टैंकरो से डीजल पेट्रोल चोरी करने वाले पांच को STF ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक: हाइवे के रास्ते से आने जाने वाले टैंकर चालको को लालच देकर टैंकर में लोड डीजल,पेट्रोल निकालकर चोरी करने वाले गिरोह के लगभग आधा दर्जन सदस्यो STF ने कालपी जालौन से पकड़कर उनके पास से लगभग 21,800 लीटर डीजल व लगभग 440 लीटर पेट्रोल बरामद किया। गिरफ्तार शातिर चोरो को 
थाना कालपी में दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई की है।
विस्तार
यूपी एसटीएफ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जनपदों के हाइवे पर चलने वाले टैंकरों से डीजल व कैमिकल आदि को टैंकर चालको की मिली भगत से चोरी की सूचना मिलने पर एसटीएफ उ०नि० राहुल परमार टीम को साथ छानबीन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध तरीके से डीजल के टैंकरो से चोरी करने वाले गिरोह गिरोह के सदस्यो द्वारा कालपी जालौन में हाईवे से गुजरने वाले टेंकरो के चालको को प्रलोभन देकर टेंकरो में लोड डीजल को चोरी से निकाल कर हाइवे के पास ही चिन्हित स्थान पर रखते है। इस सूचना पर एसटीएफ कानपुर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बीते 4 अप्रैल बुधवार की रात चौहान ढ़ाबा के पास थाना क्षेत्र कालपी, जालौन से उपरोक्त पांच व्यक्तियों को टैंकर से तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के डीजल और पेट्रोल भारी मात्रा मे बरामद हुआ।
पूछताछ मे पकड़े गए शातिर चोरो ने अपना सैफ अली,भूरा ,बरकत अली,मुस्ताक ,इरफान खान सभी सदर बाजार थाना कालपी, जालौनके रहने वाले है।
गिरफ्तार सैफ अली व बरकत अली ने पूछताछ में बताया कि उन लोग का एक गिरोह है जो कई वर्षों से हाइवे से गुजरने वाले टैंकरो के ड्राइवरों को प्रलोभन देकर डीजल,पेट्रोल चोरी करता है। वह चोरी किये हुए डीजल,पेट्रोल को बाजार की कीमत से कम दामों में बेच देते है।
गिरफ्तार शातिरों के विरूद्ध थाना कालपी जालौन में मु०अ०सं० 77/2024 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।