रविवार, 7 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर: झगड़े के बाद समझौता के लिए बुलाकर मारी गोली हालत गम्भीर।||Sultanpur: After a fight, he was called for compromise and shot, condition is serious.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर: 
झगड़े के बाद समझौता के लिए बुलाकर मारी गोली हालत गम्भीर।।
दो टूक: सुल्तानपुर जनपद कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के राईबिगो में पैसे के लेन देन में झगड़े के बाद सुलाह समझौता के लिए बुलाकर युवक को गोली मारकर मरणासन्न कर फरार हो गया। वहीं घायल युवक को लोगों ने अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टर ने ड्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर जहां हालत नाजुक बतायी जा रही है। गोली चलने से इलाज मे हड़पम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कादीपुर थाना क्षेत्र राईबिगो के निवासी अनुपम सिंह अपने दो साथियों के साथ काजल ठाबा पर शाम करीब सात बजे खाने खाने गऐ थे वही पर विवेक सिंह अपने चार साथियों संग खाना खा रहे थे जब अनुपम सिंह खाना खाने के बाद पैसा देने गऐ तब विवेक सिंह से कहा सुनी होने लगी इतने में विवेक सिंह और अनुपम सिंह से मारपीट होने लगी मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 
वैभव सिंह ने बताया कि ढाबा पर हुए विवाद के बाद रात करीब 10 बजे भगत सिंह, विवेक सिंह, रोहित सिंह, उत्कर्ष सिंह निवासी ग्राम कटसारी थाना कादीपुर आयुष सिंह (वीरू) निवासी बडौनाडीह थाना मोतिगरपुर द्वारा अविनाश सिंह ऊर्फ (शुभम) को फोन करके सुलह समझौता करने के लिए बुलाया था। अविनाश सिंह (शुभम) अपने साथी लकी सिंह, विपिन उपाध्याय (विपुल) के साथ वहां पहुंचे ही भगत सिंह आदि लोगो ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। जिसमें अविनाश सिह ऊर्फ शुभम सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह  लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और जान बचाते हुए साथी भाग निकले।हमलावरों को पकड़ने के लिए अविनाश ऊर्फ शुभम के बड़े भाई वैभव सिंह व लव सिंह हमलावरों की तरफ पकड़ने के लिए दौड़े, तभी हमलावर अपनी गाड़ियां से फरार हो गये। गोलियों की तड़ तड़हट सुनकर पहुचे स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में परिजन शुभम को लेकर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देखते हुए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां शुभम का गंभीर अवस्था में ईलाज चल रहा है। 
पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बड़े भाई
वैभव सिंह पुत्र रन बहादुर निवासी राईबिगो कादीपुर की तहरीर तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीमे आरोपियों की तलाश कर रही है।