सोमवार, 22 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण चेतना संगोष्ठी का आयोजन।||Sultanpur: Environmental awareness seminar organized on Earth Day.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण चेतना संगोष्ठी का आयोजन।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के ठाकुर सत्यनारायण चन्द्र प्रताप सिंह इण्टर कॉलेज बरियौना, शंकरगढ़ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सुल्तानपुर के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण मुहिम के अन्तर्गत एक संगोष्ठी आयोजित की गई।वृक्षारोपण करने के लिए अपील की गई।
विस्तार: 
ठाकुर सत्यनारायण चन्द्र प्रताप सिंह इण्टर कॉलेज मे सोमवार को आयोजित पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण चेतना संगोष्ठी में जनपद सह संयोजक केशव प्रसाद सिंह ने छात्र और अध्यापकों से पेड़, पानी और प्रदूषण से सम्बन्धित जानकारी साझा की।उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से अपने घर तथा आसपास के पाँच घरों को हरित घर के रूप में बनाने का आह्वान किया। संस्था के संस्थापक सत्यप्रकाश सिंह ने गतिविधि के दायित्व धारियों का स्वागत करते हुए छात्रों से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला संयोजक उमाशंकर तिवारी जी ने प्लास्टिक व्रिक निर्माण की विधि बताते हुए विषय पर प्रकाश डाला। अन्त में प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद पाठक ने अच्छे एवं समाजोपयोगी कार्य के लिए गतिविधि का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक श्री महेश कुमार, काली प्रसाद मोर्य,लक्ष्मेद्र सिंह, आशीष एवं सैकड़ों छात्र,छात्राएँ उपस्थित रहीं।