शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर: विदेश भेजने के नाम पर युवक से हुई ठगी एफआईआर दर्ज।||Sultanpur: FIR registered for cheating a youth in the name of sending him abroad.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर: 
विदेश भेजने के नाम पर युवक से हुई ठगी एफआईआर दर्ज।
दो टूक: सुलतानपुर जनपद के देहात कोतवाली के नेकराही गांव निवासी एक युवक ने मोतिगरपुर थाने के बेलहरी के युवक को सऊदी अरब भेजने के नाम पर नकदी व सोने के जेवरात पत्नी से ले लिए। पति को विदेश न भेजने पर महिला ने पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने जानमाल की भी धमकी दी है। देहात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।
विस्तार:
थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी महजबीन बेगम ने कोतवाली देहात थाने में तहरीर देकर नेकराही के नईम अहमद पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसके पति गुड्डू को कोतवाली देहात के ग्राम नेकराही निवासी नईम अहमद ने कुछ महीने पहले नौकरी के लिए सऊदी अरब भेजने के नाम पर 21,500 रुपया लिया तथा पत्नी के जेवरात के रूप में एक तोला सोना भी लिया था।
       कई महीना बीतने के बाद भी नईम महजबीन के पति गुड्डू को न तो बीजा ही दिया और न ही सऊदी अरब ही भेजा। तब पति-पत्नी उससे पैसा वापस मांगने लगे। 27 मार्च को मसजबीन ने नईम को ढूढ़ते नेकराही चौराहे पहुंची तथा अपना पैसा मांगने लगी। आरोप है कि जिसको लेकर नईम ने महजबीन बेगम को गाली गलौज कर अभद्रता की तथा जानमाल की भी धमकी दी। पैसा वापस नहीं देने की बात कही।
जिसके बाद महजबीन बानो ने मामले मे कोतवाली देहात थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 
देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले
को गंभीरता से लेते हुए नामजद तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की है।