शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर : दर्द सह रहे साड के पीठ से निकला गया लोहे का राड।||Sultanpur : Iron rod removed from the back of a person suffering from pain.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
दर्द सह रहे साड के पीठ से निकला गया लोहे का राड।
दो टूक:सुल्तानपुर जिले के कुड़वार विकासखंड के अंतर्गत अलीगंज बाजार में पिछले दिनों साड को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की बरछी द्वारा घायल कर दिया था और लोहे का राड उसी में घुसा हुआ था जिसकी जानकारी पशु विभाग को दिया गया पशु विभाग द्वारा मामले को संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर सांड को पकड़ने की कोशिश की गई
विस्तार:
पशु चिकित्सा विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार तिवारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयप्रकाश कुशवाहा डॉ भुवन श्रीवास्तव विकास कौशल कुमार प्रशांत विपुल यादव क सिंह रवीश सिंह विशाल कुमार संतोष दुबे  स्थानीय निवासियों और अलीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज शिवजनम यादव अपने हमराहियों के साथ  बड़ी मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा गया साड़ पीठ पर लगी लोहे की राड को निकाल कर उपचार किया गया इस पुनीत कार्य करने वाले को स्थानीय लोगों ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया