सुल्तानपुर :
साली की मौत जीजा गम्भीर रुप से हुए घायल: स्कूटी पेड़ से टकराने पर हुआ हादसा।
दो टूक: सुल्तानपुर जनपद कोतवाली जयसिंहपुर इलाके में साली को उसके घर पहुंचाने जा रहे स्कूटी सवार जीजा व साली की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसकी चपेट में आकर जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान चिकित्सक ने साली को मृत घोषित कर दिया। जबकि जीजा का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है
विस्तार:
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा -बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के हालापुर गांव के समीप की है। जहां जयसिंहपुर कोतवाली अहिरवन का पुरवा निवासी छठिराज पुत्र राम सेवक यादव के घर में मंगलवार को शादी समारोह था। शादी समारोह में नात रिश्तेदार सभी लोग आए हुए थे। शादी समारोह में अंबेडकरनगर जनपद के महरुआ थाना अंतर्गत मथानी निवासी जैसराज यादव की पत्नी कलावती यादव भी रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने आई थी ।बुधवार शाम उसके जीजा छठीराज साली कलावती को स्कूटी से उसके घर छोड़ने अंबेडकरनगर जनपद जा रहे थे । स्कूटी सवार जीजा व साली जैसे ही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा- अंबेडकर नगर राष्ट्रीय राजमार्ग के हालापुर गांव के पास पहुंचे इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिद्युत पोल से टकरा गई। जोरदार टक्कर में जीजा व साली गम्भीर रूप से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने कलावती यादव (55)वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि छठीराज का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है।
पारिवारिकजनों का रो रोकर बुरा हाल;-
रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गई कलावती (55)वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसके पारिवारिकजनों बेटे रमेश(28)वर्ष व सुरेश(18)वर्ष समेत अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।