गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:सामुदायिक सहभागिता से संवरेगा बच्चों का भविष्य।||Sultanpur:Children's future will improve with community participation.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
सामुदायिक सहभागिता से संवरेगा बच्चों का भविष्य।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र जयसिंहपुर के कंपोजिट विद्यालय करसा में *उड़ान-सपनों की सच करने की' वार्षिकोत्सव  एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआरजी  सत्यदेव पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि केएनआईपीएसएस वाणिज्य संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ गोमती प्रसाद राय ,एआरपी राजेन्द्र कुमार  तथा एआरपी सुनील  रहे।  सत्यदेव पांडे  ने  कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में  विद्यालय के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता का भी विशेष योगदान है। पांडे ने राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने पर बच्चों तथा विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। सर ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा सत्र 2023-2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों चाँदनी, वैष्णवी, शिवांशी, किशन, आदर्श कुमार, खुशी कनौजिया, आदित्य राज तथा सृष्टि को सम्मानित किया। श्री राय ने बच्चों से नियमित विद्यालय आकर अपने शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में संचालित चार सदनों की वार्षिक पत्रिकाओं उड़ान (डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम सदन),शिखर  (विवेकानंद सदन),पराक्रम (सुभाष चंद्र बोस सदन) तथा संकल्प (चंद्रशेखर आजाद) का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया। अपने  बेहतरीन प्रदर्शन से  कलाम सदन इस सत्र का विजेता रहा। कलाम के कैप्टन किशन तथा शालू को ट्राफी देकर श्री पांडे जी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 8 के सभी बच्चों को डॉ राय जी के द्वारा *अरिहंत सामान्य ज्ञान* की पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक कुलदीप वर्मा द्वारा किया गया। नवीन नामांकित बच्चों का स्टेशनरी देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीराम जी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक श्रीराम जी , सहायक अध्यापक बाबूलाल, मातादीन,संदीप यादव, कुलदीप कुमार,नितेश कुमार वर्मा ,शैलकुमारी सिंह तथा समरेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।