शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।||Sultanpur:District Election Officer inspected the polling centres.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।
दो टूक: सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) अंकुर कौशिक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना धनपतगंज परिसर में जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। 
 विस्तार:
जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले संवेदनशील,अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके द्वारा तैयार किये गये माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने सभी जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय।  
तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी,नोडल अधिकारी(मतदान कार्मिक) द्वारा थाना धनपतगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मायंग प्रथम (4 बूथ) व द्वितीय (2 बूथ), प्रा0वि0 सेवरा (3 बूथ) एवं सभी क्रिटिकल व वल्न्रेबल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी,मॉसकीटो क्वाइल आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया, जो सही पाया गया।
      जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सीपीएफ,अर्द्धसैनिक बल के ठहरने वाले स्थानों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया द्वारा सीएपीएफ,अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थान, खान पान आदि आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के सम्बन्ध में उन्हें निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर टी.पी. सिंह सहित समस्त जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, बीएलओ आदि उपस्थित रहे।