रविवार, 14 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:बाबा साहब के सपनों को मोदी सरकार ने दिया मूर्तरूप : मनोज पासी।||Sultanpur:Modi government gave shape to Baba Saheb's dreams: Manoj Pasi.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
बाबा साहब के सपनों को मोदी सरकार ने दिया मूर्तरूप : मनोज पासी।
◆ भाजपा ने डॉ आंबेडकर की 133 वीं जयंती 1832 बूथों पर समरसता दिवस के रूप में मनाई।
दो टूक:  भाजपा ने रविवार को संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की 133 वीं जयंती जनपद के 26 मंडल  व 1832 बूथों पर सामाजिक समरसता के रूप में मनाई गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में भाजपाइयों ने विकास भवन के सामने स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।इसके बाद गोलाघाट पर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने कहा बाबा साहब के अधूरे कार्यो व उनके सपनों को मोदी ने मूर्तरूप देने का काम किया है।उन्होंने कहा भारतरत्न डाॅ अम्बेडकर दुनिया के हर पीड़ित, शोषित की आवाज थे।विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा विपक्ष ने डॉ अंबेडकर को लेकर राजनीति तो की लेकिन उनके जीवन से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ  के रूप में विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। गोष्ठी को पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा भाजपा ने गरीब, वंचित, शोषित व पिछड़ेवर्ग  को सशक्त करने का काम किया है।बाबा साहेब सबके मार्गदर्शक और देश के धरोहर है।सरकार ने योजनाओं को गरीबों के दहलीज तक पहुँचाया हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अनुसूचित मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने सभी का आभार प्रकट किया।रविवार को पार्टी ने 1832 बूथों पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अंबेडकर जयंती मनाई और बस्तियों में घर-घर जाकर संपर्क किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी की जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार के संचालन में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व प्रताप कोरी,दीपराज पासी,डॉ गुलशन सोनकर, बिंदे कोरी,संत लाल कोरी, अरुण कुमार,मंगरु प्रजापति, त्रिभुवन कोरी, शिव शंकर सरोज,अखंड प्रताप चौधरी,महेंद्र गौतम,विजय सेक्रेटरी, बबिता तिवारी, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,आलोक आर्य, सभासद रमेश सिंह टिन्नू,डॉ संतोष सिंह, शशिकांत पांडे, पूर्व सभासद अरुण सिंह, आशीष सिंह रानू,डॉ अनुराग पांडे,माधुरी मिश्रा,आत्मजीत सिंह टीटू,राम अभिलाष सिंह, रवि श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता,सजन लाल कसौधन, अनिल बरनवाल,दिनेश चौरसिया,धर्मेन्द्र द्विवेदी, अनुज सिंह, प्रदीप मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, राम अवध जायसवाल,मोहित साहू आदि ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए नमन किया।