रविवार, 14 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:डॉ० अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया याद।||Sultanpur:On the occasion of Dr. Ambedkar's birth anniversary, he was remembered by offering garlands and floral tributes.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
डॉ० अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया याद।
◆बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन। 
 दो टूक: सुलतानपुर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में रविवार को संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर उप जिलाधिकारी प्रवीन कुमार, नवागत ज्वांइट मजिस्ट्रेट वैशाली, कर्मचारी प्रन्तीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। 
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना “हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना को स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एत्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इसी प्रकार वहां उपस्थित अधिकारियों द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर विचार व्यक्त किये गये।  
इसी प्रकार विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीसी मनरेगा व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। डीसी मनरेगा व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। 
          इसी प्रकार डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की  जयंती के अवसर पर समस्त तहसीलों , कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं में भी उनके जीवन दर्शन व व्यक्तित्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।