लखनऊ :
TP नगर में बड़ा हादसा बचा,इंडियन गैस की गाड़ी में लगी आग।
गोमतीनगर ने मे फ्लैट मे लगी आग,घरेलू समान जलकर हुआ राख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस के पास स्थित चार नंबर पार्किंग में खड़ी इंडियन गैस की गाड़ी में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग की लपटे देख आस-पास के लोगों ने फायर स्टेशन समेत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों आग पर काबू पाया।
वहीं गोमतीनगर क्षेत्र ओमेक्स रेजेडेंसी के टावर नम्बर 16 के फ्लैट मे आग लगने की सूचना पर गोमतीनगर और पीजीआई फायर स्टेशन पहुचें दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन घरेलू समान जल कर राख हो गए।
विस्तार:
लखनऊ के सरोजनीनगर फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि
कॉलर उमेश कुमार ने सोमवार की भोर में सूचना दी की ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ आफिस के पास पार्किंग नम्बर चार मे खड़ी इण्डियन गैस की गाड़ी मे आग लग गई है। सूचना पर दो दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
इंडेन गैस कि गाडी। (UP 32 FN 6241) में आग लगी हुई थी गाड़ी में सिलेंडर नही था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।कोई जनहानि नहीं हुई।
◆अग्निशमन अधिकारी एफ एस गोमती नगर सुशील यादव के मुताबिक सोमवार की सुबह 08:47 बजे कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि गोमतीनगर ओमेक्स रेजेडेंसी 02 ऋषभ फ्लैट न 1301, ऑनर नमता खान w/o जफर अहमद खान, टावर न 16 में आग लग गयी है। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की यूनिट मौके पर पहुची और आग बूझाने मे जुट गई वही सहायतार्थ पीजीआई फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी मामचंद्र बड़गूजर भी दमकल कर्मचारियों की युनिट लेकर मौके पर पहुच गए और अग्निशमन कार्य करते हुए तीव्रगति से अदम्य साहस के साथ दमकल कर्मियों ने आग को पूर्णरूप से बुझा दिया कोई जनहानि नहीं हुई।घरेलू समानो का नुकसान हुआ है।
ओमेक्स रेजेडेंसी के फ्लैट मै लगी आग।