लखनऊ:
UP मे बेहतर सुविधा व कनेक्टिविटी से आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या होगी दोगुनी: मुख्य सचिव।
दो टूक: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि, 'दुनिया की सबसे सुंदर इमारत ताजमहल और सबसे पुराना जीवंत शहर काशी यूपी में है। प्रदेश में पर्यटन की अनंत संभावनाएं हैं। क्योंकि, यूपी में देश के सबसे ज्यादा एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क है। बेहतर कनेक्टिविटी और पर्यटन सुविधाओं के विकास के कारण सूबे में पर्यटकों की आमद बढ़ी है।'
विस्तार:
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा, 'उत्तर प्रदेश को ईश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त है। यहां गंगा, यमुना, सरयू और राप्ती जैसी अनेक जीवनदायिनी नदियां हैं। इन नदियों के तट पर कई मेले और त्योहार मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा, 'महाकुंभ भी नदी के तट पर होने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। वर्ष 2025 में होने वाले कुंभ में लगभग 44 दिनों के मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।' उन्होंने यह बात गोरखपुर में आयोजित यूपी ट्रैवल मार्ट (यूपीटीएम) के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए कही।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के तत्वावधान में यूपी ट्रैवल मार्ट (यूपीटीएम) का आयोजन 25-26 अप्रैल को गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ ऑडिटोरियम में हुआ।
मुख्य सचिव ने आगे कहा, 'पिछले वर्ष प्रदेश में करीब 48 करोड़ पर्यटक भ्रमण के लिए आए। आने वाले वर्षो में यह आंकड़ा दोगुने से ज्यादा, करीब 100 करोड़ के पार जा सकता है। क्योंकि, प्रदेश में बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी बढ्ने से ‘ईज़ ऑफ ट्रैवल’ बढ़ा है। आज अधिकांश पर्यटक यूपी आ रहे हैं। उन्होंने ट्रैवल मार्ट में देश-विदेश से आए प्रतिभागियों टूर ऑपरेटर, इवेंट प्लानर्स और ब्लागर्स से कहा कि, उन्हें अपने प्रवास के दौरान जो भी अच्छे अनुभव प्रदेश से प्राप्त किए हैं उन्हें अपने साथियों और सोशल मीडिया पर साझा करें'।
ट्रैवल मार्ट में प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। प्रदर्शनी में देश-विदेश के कई बड़े होटल समूह, ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर, इवैंट प्लानर्स, वेलनेस टूरिज्म और रूरल टूरिज्म से जुड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में करीब 12 देशों के 100 से अधिक पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डेर्स ने मंच साझा किया। इस मंच के सुझावों से प्रदेश सरकार नए बुनियादी ढांचे और पर्यटन सुविधाओं के विकास पर जोर दे रही है है। पर्यटन विभाग इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं इको टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, कूज टूरिज़म के साथ मेडिकल और वेलनेस टूरिज़म की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कर रही है।
ट्रैवल मार्ट प्रदर्शनी का मुख्य सचिव ने किया अवलोकन
यूपी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन (26 अप्रैल) को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और प्रमुख सचिव पर्यटन, मुकेश कुमार मेश्राम ने ट्रैवल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने मौजूद प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, 'यूपी में 6 प्रमुख बौद्ध धार्मिक स्थल है, जिसे दुनिया भर के श्रद्धालु देखना चाहते हैं। यहां इको टूरिज्म और ग्रामीण पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं'।
वहीं, शाम के समय बाबा गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद ट्रैवल मार्ट के प्रतिभागियों के लिए मंदिर प्रांगण में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया।
गोरखपुर से होगा फैम ट्रिप का आयोजन
यूपीटीएम के तहत 26 से 29 अप्रैल तक फैम ट्रिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों द्वारा गोरखपुर-वाराणसी-सारनाथ-कौशांबी-प्रयागराज के पूर्वी उत्तर प्रदेश का भ्रमण कराया जाएगा।