मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

लखनऊ : UPSSF जवान से शेयर मार्केट के नाम पर चार लाख की हुई ठगी,केस दर्ज।||Lucknow: UPSSF jawan duped of Rs 4 lakh in the name of share market, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
UPSSF जवान से शेयर मार्केट के नाम पर चार लाख की हुई ठगी,केस दर्ज।
दो टूक:  राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र मे रहने वाले उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फ़ोर्स के जवान से साइबर जालसाजो ने share market का झाँसा देकर चार लाख दस हजार रुपये ठग लिया। ठगी का एहसास होने पर फोर्स के जवान साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित सूचना दी। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फ़ोर्स मे तैनात जवान शैलेन्द्र कुमार 
32 वीं वाहिनी) ट्रासफोर्ट नगर सरोजनीनगर लखनऊ मे रहते है। इन्होने ने बताया कि जालसाजों बिना बातचीत के ब्यक्तिगत मोबाइल नम्बर 7387153686 पर मैसेज किया और शेयर मार्केट मे पैसा इन्वेस्टमेंट कर दुगाना पाने का झांसा देकर (Market pioneer) group में मोबाइल नम्बर add किया  08/04/2024 को 2,05,000 लाख रुपये तथा 10 April2024 को 2,05,000 रुपये लाख तथा कुल पैसा 4,10000 लाख fraud तरीके से लिया गया। प्रार्थी को share market का झाँसा देकर प्रार्थी के खाता सं0 (20467541508) से फ्राड का खाता सं0 (409002095227) में झांसा देकर 4 लाख 10 हजार रुपये transfer करा लिये। और बताया गया कि लाभ होने पर अपना पैसा निकल सकते है।जब शेयर का लाभ निकालना चाहा तो जालसाजो ने ग्रुप से निकाल दिया और काल रिसीव करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर साइबर सेल समेत थाना सरोजनीनगर मे लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।