गुरुवार, 30 मई 2024

गोण्डा- औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने छापा मारकर की बड़ी कार्यवाही, करीब 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ हुई सीज

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- गोपनीय तरीके से प्राप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मनोज कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा गठित टीम (राजिया बानो औषधि निरीक्षक व आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक बलरामपुर) ने संयुक्त रूप से छापा मारकर बड़ी कार्यवाही की। थाना धानेपुर पुलिस बल के साथ राजेश यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी मौजा देवारी खेरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम पूरे तेंदुआ, कुतुबगंज बाजार जनपद गोंडा में संयुक्त रूप से छापा मारकर कार्यवाही की गई। इस दौरान करीब 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 4 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। उक्त जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक ने बताया की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवं विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल होगा।