शनिवार, 25 मई 2024

अम्बेडकरनगर :लोकतंत्र का उत्साह बग्‍घी में होकर,सवार वोट देने पहुंची 116 साल की दादी हमार।।||Ambedkar Nagar:The enthusiasm of democracy was felt in a carriage, our 116 year old grandmother reached to vote.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
लोकतंत्र का उत्साह बग्‍घी में होकर,सवार वोट देने पहुंची 116 साल की दादी हमार।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 से जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हर उम्र के लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी दे रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 30.02 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। वहीं, अंबेडकर नगर से लोकतंत्र के महापर्व में एक बड़ी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। अंबेडकर नगर में 116 वर्ष की आयु की एक वोटर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। दादी ने जब मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर जाने का निर्णय लिया तो यह चुनाव आयोग के लिए एक मौके की तरह बन गया। चुनाव अधिकारियों ने दादी को मतदान केंद्र तक लाने के लिए एक बग्घी का इंतजाम किया। बैंड-बाजे के साथ दादी वोट करने मतदान केंद्र पर पहुंची। वहां पर मतदानकर्मियों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद दादी ने अपना वोट डाला।
*बग्घी पर सवार होकर पहुंची बूथ*
अंबेडकर नगर के टांडा* विधानसभा क्षेत्र स्थित पैकोलिया मतदान केंद्र पर छठे चरण की वोटिंग के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। पैकोलिया गांव में वोटिंग को लेकर अलग ही नजारा देखने को मिला। ऐसे लग रहा था कि किसी की शादी हो। इस प्रकार से फूलों से बग्घी सजाई गई थी। उस पर घर से 116 वर्षीय महिला रामरती देवी को लेकर लोग बाहर निकले। वह वोट करने जा रही थी। पहले उनका सबने तिलक किया। पिंक साड़ी पहने दादी भी वोटिंग करने जाने के दौरान काफी खुश दिखीं।लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए निकल रही रामरती देवी की बग्घी तैयार थी। जैसे ही वह घर से बाहर निकली बैंड-बाजे बजने लगे। इसके बाद परिवार के लोगों ने रामरती देवी को बग्घी पर चढ़ाया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के लोग यह नजारा देखने रामरती देवी के घर पहुंच गए थे।
*किया मताधिकार का प्रयोग, दिया संदेश*
रामरती देवी बग्घी पर सवार होकर पूरे गांवे से होते हुए गुजरीं। उनके साथ बैंड पार्टी भी चल रही थी। पूरा काफिला प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया बूथ पर पहुंचा। वहां पर मतदान कर्मियों ने बुजुर्ग वोटर का स्वागत किया। बूथ पर उन्होंने अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग किया। साथ ही, सभी को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का संदेश भी दिया।116 वर्षीय वोटर के जीवित होने की सूचना पाकर इससे पहले टांडा एसडीएम मोहनलाल गुप्त ने पैकोलिया पहुंचे थे। उन्होंने 116 वर्षीय रामरती देवी और उनके परिवार को मतदान के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही, पूरे गांव को मतदान का संदेश दिया था। इसके बाद इस मौके को खास बनाने की प्लानिंग की गई।