लखनऊ :
प्रमाण पत्र पाकर खिल कर उठे चेहरे,
15 महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र।
दो टूक : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पायलट प्रोजक्ट आत्मनिर्भर बेटी के तहत महिलाओं व बेटियों को सशक्त व वास्वलंबी बनाने के लिए स्त्री प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जाता है । शनिवार संस्था ने राजाजीपुरम के बैच संख्या - 26 में सिलाई का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 32 में से 15 बच्चियों को सफलतापूर्वक फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रेक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण किया । इस मौके पर परीक्षा लेने पहुंची परीक्षक शशि पांडे, श्रुति अवस्थी व रश्मि वर्मा ने सफल परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया । इस मौके पर संस्था की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रश्मि वर्मा व ट्रेनर माधवी शुक्ला सहित शैल सचान, दीपिका चौधरी, नरेश चौधरी, छाया कौशल व संस्था की संस्थापिका नीलू त्रिवेदी मौजूद रही ।