रविवार, 26 मई 2024

गोण्डा- 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार गीतों की कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा सोहर, अन्नप्राशन, मुंडन संस्कार, जेवनार गीत, विवाह गीत, मेला गीत, ऋतु गीत आदि का प्रशिक्षण

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से ग्रीष्मकालीन संस्कार गीतों की प्रस्तुति परक 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत बेलसर के अध्यक्ष प्रतिनिधि  शैलेंद्र प्रताप सिंह रहे। सर्वप्रथम कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह ने कहा कि संस्कार गीत, मानव जीवन की यर्थाथ एवं नैसर्गिक अभिव्यक्ति का एक सशक्त साधन हैं। लोक-जीवन की सम्पूर्ण अभिव्यक्ति करना संस्कारों का मुख्य उद्देश्य हैं। संस्कार गीतों में साधारण ग्रामीण जीवन के पहलुओं की सहज एवं सरल व्याख्या मिलती है। इन गीतों के माध्यम से किसी क्षेत्र के रीति-रिवाज एवं परम्पराओं को जाना जा सकता है परंतु आज आधुनिकता के दौड़ में  में लोक कलाएं विलुप्त हो रही हैं। आज इन्हें बचाने की आवश्यकता है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश को संस्कार गीतों की प्रस्तुति परक कार्यशाला के लिए संस्था के चयन पर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं डॉ शोभित कुमार नाहर निदेशक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साथ प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक शिवपूजन शुक्ला ने बताया कि इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सोहर, अन्नप्राशन, मुंडन संस्कार, जेवनार गीत, विवाह गीत, मेला गीत, ऋतु गीत आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत रिया सिंह एवं रिया मोदनवाल ने प्रस्तुत किया जो सराहनीय रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर रामेश्वर प्रताप सिंह, मोहम्मद यूनुस, कुंवर भगवती सिंह, पवन कुमार सिंह, अमित वर्मा, योगेंद्र कुमार तिवारी, राजेश वर्मा, अरुण कुमार, राकेश आर्य, रुचि शर्मा आदि उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।