शुक्रवार, 3 मई 2024

गोण्डा- कैसरगंज व गोण्डा लोकसभा दोनों मिलाकर कुल हुए 25 नामांकन, 4 मई को होगी नामांकनों की समीक्षा, 6 मई तक प्रत्याशी वापस ले सकेंगे अपना नामांकन

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- कैसरगंज व गोण्डा लोकसभा दोनों मिलाकर कुल 25 नामांकन हुए है। चार मई को सभी नामांकनों की समीक्षा होगी और 6 मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। आपको बता दे की जनपद गोण्डा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 20 मई को मतदान होना है। वर्तमान में जनपद में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 25,35,566 है। इसमें, 13,50,089 पुरुष, 11,82,382 महिला और 95 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जनपद में करीब 44,336 युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी जिम्मेदारो को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिया है।

"कैसरगंज लोकसभा मे कुल 12 नामांकन की फाइनल सूची"--

1. नरेंद्र पाण्डे - दो सेट
2. भगतराम- दो सेट
3. चन्द्रप्रकाश सिंह-1 सेट
4. नबी अहमद-एक सेट
5. श्रीमती अरूणिमा पाण्डे-एक सेट
6. विनोद कुमार पटेल-एक सेट
7. अशोक सिंह-दो सेट
8. जयचन्द्र सिंह-एक सेट
9. गोविंद-एक सेट
10. संजीव कुमार सिंह-एक सेट
11. विनीत कुमार सिंह-एक सेट
12. करण भूषण सिंह-चार सेट

"गोण्डा लोकसभा से कुल 13 नामांकन की फाइनल सूची"--

1. राजकुमार - एक सेट
2. श्रेया वर्मा - चार सेट
3. सौरभ-दो सेट
4. कीर्तिवर्धन सिंह- दो सेट
5. राघवेन्द्र- दो सेट
6. मो0 शाकिर - एक सेट
7. रामउजागर- एक सेट
8. ओम प्रकाश तिवारी- एक सेट
9. विनीता कौशल- एक सेट
10. विनोद कुमार सिंह - एक सेट
11. श्रीमती अरूणिमा पाण्डे - एक सेट
12. कुलदीप-एक सेट
13. सैयद कासिम राजा-एक सेट।