मंगलवार, 28 मई 2024

लखनऊ :ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर 34 वां विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन।||Lucknow: 34th huge Bhandara was organized on the first Bada Mangal of Jyeshtha month.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर 34 वां विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र बंगला बाजार सालेह नगर तिरहा जेल रोड़ स्थित संकट मोचन मन्दिर समिति की अध्यक्षा श्रीमती शांती यादव के द्वारा
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल के शुभ अवसर पर 34 वॉ "श्री अखंड रामायण पाठ" एवं  विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर बाला जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन हवन के उपरांत देर शाम तक प्रभू बाला जी के आशीर्वाद से भण्डारा चलता रहा है।
विस्तार :
जेष्ठ माह के प्रथम मंगल पर आशियाना के बंगला बाजार सालेह नगर तिरहे पर स्थित संकट मोचन मन्दिर समिति के द्वारा पूजा अर्चना एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।। इस धर्मिक उत्सव मे कलाकारों द्वारा भव्य झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। गायको ने अपने भजन गीतो से  भीषण गर्मी मे श्रद्धालुओं मे जोश भर दिया और भजन सुनकर भक्त झूम उठे और प्रभू इच्छा तक अपना श्रमदान देकर भण्डारे मे आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करते रहे विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी (ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल) के शुभ अवसर पर हमारे निवास स्थान- श्री संकट मोचन मंदिर सालेह नगर तिराहा, यादव मार्केट बंगला बाजार लखनऊ पर "श्री अखंड रामायण पाठ" एवं भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी भक्तों से विनय निवेदन है कि सभी लोग बाला जी का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करें।
विशाल भण्डारे मे विशेष अपना योगदान देने वाले लखनऊ सरोजनी नगर विधानसभा, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राम प्रकाश यादव (एडवोकेट) ,
सतीश यादव ,पूर्व पार्षद प्रत्याशी शारदा नगर-प्रथम लखनऊ,सुनील यादव प्रबन्धक : संस्कार लॉन (बैंकेट)
राम सागर यादव अध्यक्ष सागर सेवा समिति प्रबन्धक- आर.एस. एकेडमी, धर्मेन्द्र यादव (एडवोकेट),जितेन्द्र यादव,युवराज यादव, उदयराज यादव ,विराज यादव, पार्थ यादव,कृष्णा यादव, यशराज यादव,कु. पूजा यादव (प्राचार्या) आर.एस. एकेडमी रुविखण्ड 2 शारदा नगर लखनऊ,समेत तमाम गण्यमान्य लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे। जय हनुमान जय श्रीराम जय बाला जी की कृपा से देर शाम भण्डारा चलता रहा और कार्यक्रम के दौर स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा गया।