लखनऊ :
व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की 45 वीं पुण्यतिथि पर सम्मानित किए गए सैकड़ों व्यापारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ मे 26 मई 1979 को पुलिस की गोली से शहीद हुए व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की 45 वीं पुण्यतिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित किया सभी जनपदों में प्रेरणादाई कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया कुल 702 व्यापारी सम्मानित किए गए राजधानी लखनऊ में 30 व्यापारियों को विभिन्न बाजारों से सम्मानित किया गया।
विस्तार:
राजधानी लखनऊ में अमीनाबाद घंटा घर पार्क में लगी हरिश्चंद्र अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण प्रातः काल 11:30 बजे किया गया माल्यार्पण करने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल पूर्व महापौर लखनऊ संयुक्त भाटिया मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छबलानी,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा,प्रदेश महिला अध्यक्ष अनीता जायसवाल, एवं हरिश्चंद्र अग्रवाल की पत्नी श्रीमती गीता देवी अग्रवाल एवं उनके पुत्र अनीश आशीष अग्रवाल उनकी पुत्री आशा अग्रवाल प्रमुख रहे।
हरिश्चंद्र अग्रवाल की शहादत व्यापारी समाज को यह प्रेरणा देती है
प्रेरणा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा हरिश्चंद्र अग्रवाल की शहादत व्यापारी समाज को यह प्रेरणा देती है कि हमें सिर्फ अपने परिवार के लिए नहीं रहना है हमें समाज के लिए और देश के लिए समर्पित रहना है हमारा उद्देश्य राष्ट्र सेवा हो और हमारा व्यापार राष्ट्र के प्रति समर्पित हो हम जो भी कमाई ईमानदारी से उसके लिए जो टैक्स देना है वह राष्ट्र को समर्पित करें जो दान देना है वह समाज को समर्पित करें और यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें उन्होंने ज्येष्ठ माह के लगने वाले भंडारों पर भी स्वच्छता से उसको आयोजित किया जाए इस पर जोर दिया।*
*प्रेरणा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरिश्चंद्र अग्रवाल को नमन किया और कहा कि वह एक व्यापारी परिवार से हैं और यह जानती है कि कैसे उनकी पत्नी ने उनके बच्चों का भरण पोषण किया होगा लेकिन उनकी शहादत ने पूरे व्यापारी समाज को एकजुटता प्रदान की और यही एक जुटता आज व्यापारी समाज की ताकत है प्रोफेसर रामकुमार तिवारी ने समस्त व्यापारियों को इतनी गर्मी में इतनी बड़ी संख्या में एकजुट होकर के प्रेरणा दिवस आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया और हरिश्चंद्र अग्रवाल को अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर लखनऊ के विभिन्न बाजारों से सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यापारियों में उतरेठिया बाजार से श्याम साहू, पान दरीबा से प्रहलाद राजपूत, चारबाग से अमरनाथ चौधरी, विजयनगर नाका से जय मिगलानी,अनिल मेघानी, रानीगंज से विक्की राजपूत, कैंपवेल रोड से सनी साहू, इंदिरा नगर से राजेंद्र अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव, निशातगंज से अजय वर्मा,विमल गर्ग, तेलीबाग से मुसर्रत नईम, नितिन गुप्ता, गोइंग रोड अमीनाबाद से रेखा दुआ, मेडिसिन मार्केट से हरिश चन्द्र शाह, बगला बाजार से दिनेश अग्रवाल,आशियाना से अरविंद मित्तल, नील मथा बाजार से विजय विश्वकर्मा, डालीगंज से जितेंद्र चौरसिया, नटखेड़ा रोड से सुरेश अग्रवाल,रवि सिंह तलरेजा,कैसरबाग से प्रवेश कुमार सिंह कृष्णा नगर से रितेश केवलानी बुद्धेश्वर से झब्लू गुप्ता, अलीगंज से संदीप अग्रवाल, कपूरथला से मुकेश कुमार नाग,विनय अग्रवाल, राजाजीपुरम से गणेशी सोनी, सरबजीत सिंह,सदर से श्री मनदर अग्रवाल रहे।
◆कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारीयो में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम जैन,मो सालिम,रमेश शुक्ला, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़ अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनित साहू, राजू साहू, जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, प्रभारी पतंजलि सिंह,जिला महामंत्री सनत गुप्ता, मलखान सिंह बलवंत सिंह महिला अध्यक्ष कजरा निगम, आरके मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रेरणा दिवस पर तेलीबाग के युवा व्यापारी हुए सम्मानित।
तेलीबाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री आदरणीय मुसर्रत नईम जी एवं महामंत्री आदरणीय नितिन गुप्ता जी को व्यापारिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 26मई प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी एवं पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा सम्मानित किया गया आप दोनो को बहुत बहुत बधाई