सोमवार, 27 मई 2024

गोण्डा- सोशल मीडिया पर जनपद की छवि खराब करने वाले 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार, अश्लील वीडियो को गोंडा का बताकर सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- सोशल मीडिया पर जनपद की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र करना पांच सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। साइबर सेल की जांच में इन सोशल मीडिया अकाउंट्स से जारी पोस्ट में किए गए दावे भ्रामक और तथ्यहीन पाए गए। इस प्रकरण की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इन पांचों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं आईपीसी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में कुछ नाम सामने आने पर करनैलगंज पुलिस ने दो सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

बता दें की कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स से शनिवार सुबह (एक महिला व एक पुरुष का) एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट में इस वीडियो के करनैलगंज के किसी मिडिल स्कूल से संबंधित होने का दावा भी किया गया। वीडियो सामने आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू की। जांच में यह वीडियो गोंडा से संबंधित न होने की पुष्टि हुई। 

कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के करनैलगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स की आईडी पुलिस को उपलब्ध कराई गई। शिकायत के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मीडिया हाउस से मिलता जुलता आईडी बनाकर आम जनमानस को भ्रमित किया जा रहा है। इनके द्वारा भ्रामक व असत्यापित अश्लील तथ्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया गया है। करनैलगंज पुलिस की प्रारंभिक जांच में पांच में से तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स करनैलगंज से ही संचालित किए जाने की बात सामने आई है। इस वीडियो पोस्ट के माध्यम से जनपद की छवि धूमिल करने के साथ ही प्रशासन और पुलिस पर निशाना साधा जा रहा था। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पूर्व उसकी सत्यता जरूर जांच लें। सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करनी चाहिए। बिना पुष्टि के भ्रामक सूचना फैलाकर आप न केवल किसी की भावनाओं को आहत करेंगे बल्कि यह अपराध भी है। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।