सोमवार, 13 मई 2024

उन्नाव: पुलिस चेकिंग के दौरान बोलेरो से बरामद हुआ 5,55,000 रुपए हुई कार्रवाई।।Unnao: Rs 5,55,000 recovered from a Bolero during police checking. Action taken.||

शेयर करें:
उन्नाव: 
पुलिस चेकिंग के दौरान बोलेरो से बरामद हुआ 5,55,000 रुपए हुई कार्रवाई।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थानान बेहटा मुजावर पुलिस कीम ने संघन वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से रु0 5,55,000/- की धनराशि बरामद होने पर वाहन स्वामी से पूछताछ के दौरान सक्षम अधिकारी को सूचना देते हुए गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में थाना बेहटा मुजावर पुलिस व एस.एस.टी. टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो कार से 5,55,000/- रु0 की धनराशि बरामद कर जब्त की गई ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संदर्भ में लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आज दिनांक 12.05.2024 को एस.एस.टी. टीम व थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सचानकोट बैरियर पर की जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP35AT1788  बोलेरो पिकअप से राजेश पुत्र सधारी निवासी मरदनखेड़ा थाना औरास जनपद उन्नाव से धनराशि 5,55,000/-  रु0 बरामद की गई। जिसके संदर्भ में राजेश उपरोक्त द्वारा कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखाया जा सका। उक्त धनराशि को कब्जे पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  
बरामद धन :
राजेश पुत्र सधारी निवासी मरदनखेड़ा थाना औरास जनपद उन्नाव से बरामद- 5,55,000/- रुपये।
गिरफ्तार करने वाली टीम।
1.राहुल शर्मा (मजिस्ट्रेट), 
2.उ0नि0 रामेश्वर सिंह, 
3.म0का0 मीनू, 
4.म0का0 स्वाती, 
5.म0का0 नीलम शर्मा
6.म0का0 अर्चना
7.फोटो ग्राफर /वीडियोग्राफर उपेन्द्र कुमार