मंगलवार, 14 मई 2024

आजमगढ़ : पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एसडीएम को सौपा।||Azamgarh:  Angry journalists handed over a memorandum of 6-point demands addressed to the Governor to the SDM over the murder of the journalist.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :  
पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : जौनपुर और प्रतापगढ़ जिले में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर मार्टीनगंज तहसील पर पत्रकारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया । इस दौरान पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी नन्दिनि शाह को सौपा । 
विस्तार:
टी वी चैनल के जौनपुर  शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव  और प्रतापगढ़ जनपद के हिन्दी दैनिक समाचार  पत्र  के  पत्रकार वसंत सिंह की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से आहत आक्रोशित  पत्रकारों ने मंगलवार को मार्टिनगंज तहसील में एक बैठक कर गहरा दुख व्यक्त किया और अपनी 6 सूत्रीय  मांगों से संबंधित राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम मार्टिनगंज नंदिनी शाह को सौपा । 
 पत्रकारों ने मांग की है कि अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी कर एनएसए के तहत कार्यवाही हो । पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाय । पीड़ित परिवार को समुचित सुरक्षा मुहैया कराया जाए । पाड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा लापरवाही के आरोपी शाहगंज कोतवाल को निलंबित किया जाय तथा पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज का तबादला किया जाय तथा शासन द्वारा प्रदेश के समस्त पत्रकारों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर बृजेश पाठक, रामायन सिंह, विजय कुमार सिंह,अरविंद श्रीवास्तव,पूर्णवासी मौर्य, शिव प्रसाद गुप्ता ,अनुराग सिंह, भोलेंद्र यादव, बृजभान विश्वकर्मा, संदीप विश्व कर्मा, प्रवीण यादव,रवि राजभर, बृजेश सिंह,शिवम सिंह, लालमन यादव, मंगलदेव मिश्र,शिवशंकर यादव,विवेक तिवारी,विशाल तिवारी,रविंद्र सरोज, अबूजैद, रिंकू चोहान, पृथ्वीराज सिंह आदि लोग रहे ।