शनिवार, 25 मई 2024

अम्बेडकर नगर :देर शाम तक 60.54 प्रतिशत मतदान के साथ जनपद में सम्पन्न हुआ मतदान।।Ambedkar Nagar: Voting concluded in the district with 60.54 percent polling till late evening.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
देर शाम तक 60.54  प्रतिशत मतदान के साथ जनपद में सम्पन्न हुआ मतदान।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक :अंबेडनगरनगर जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। कुल 60. 54प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 18 लाख 64 हजार 149 मतदाताओं को इस चुनाव में वोट देने का अधिकार मिला है। 1131 मतदान केंद्र के 1899 बूथ पर मतदाता सुबह सात बजे से ही आठ प्रत्याशियों में से अपना सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। अकबरपुर और जलालपुर के दो मतदान केंद्र पर ईवीएम की खराबी की खबर मिली। उसे बदलकर मतदान शुरू कराया गया। उधर एडीएम डॉ सदानंद गुप्त ने बताया कि पहले दो घंटे में 14 फीसद मतदान हुआ है।जिले के 1131 मतदान केंद्रों पर बने 1899 बूथों पर आज शनिवार को साढ़े 18 लाख से अधिक मतदाता आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है। प्रशासन की कोशिश है कि सुबह मतदान में तेजी के साथ ही दोपहर में भी बुलावा टोली के जरिये मतदान की रफ्तार बनाए रखी जाए। इसके लिए कर्मचारियों को खासतौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके पहले शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर बूथों का एक बार फिर से स्थलीय निरीक्षण किया।निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के 1131 मतदान केंद्रों पर बने 1899 बूथों पर 18 लाख 52 हजार 627 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें नौ लाख 70 हजार 825 पुरुष, आठ लाख 93 हजार 318 महिला व छह थर्ड जेंडर शामिल हैं। यह सभी मतदाता आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।यहां हैं इतने मतदाता निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में 4,02,629, टांडा में 3,41,653, आलापुर में 3,50,899, जलालपुर में 4,15,443 व विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में 3,41,903 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर बेहतर प्रबंध रखने के निर्देश दे रखे हैं।