लखनऊ:
आंनलाईन शिकायत करना पड़ा मंहगा खाते से कट गए एक लाख 66 हजार रुपए।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ थाना गुडम्बा इलाके रहने वाले एक ब्यक्ति ने पास की दुकान से समान खरीदा,जिसमें समान नही निकला, उपभोक्ता ने नजदीक दुकानदार से शिकायत की दुकान दार की सलाह पर उपभोक्ता ने समान के पैकेट पर दिए गए कम्पनी के नम्बर पर आंनलाईन शिकायत करने पर खाते से 166242 रुपये छ बार मे खाते से कट गए। ठगी का शिकार होने पर पीडित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखत सूचना दी ।
विस्तार:
पीडित दीपक कुमार उपाध्याय निवासी-19 कंचन नगर, कंचना बिहारी मार्ग, कल्याणपुर, लखनऊ ने थाना गुड़म्बा पर सूचना देते हुए बताया कि 05.05.2024 को अपने घर के पास में स्थित हीरक फार्मेसी से कैडबरी, डेयरी मिल्क, लिकाब्लेस विद आरियो चंक्स नामक प्रोडक्ट बच्चों के खाने के लिए खरीदा था, जिसके अन्दर खोलने पर संबंधित सामग्री प्राप्त न होने के कारण दुकान पर जाकर शिकायत की तो दुकानदार द्वारा यह कहा गया कि कम्पनी में शिकायत करिए। इसके पैकेट पर दिए गए नम्बर पर आनलाइन कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर खोजकर फोन मिलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आनलाइन रू0-5/- जमा करना पड़ेगा तथा उक्त रू0-5/- जमा करने के लिए AVVALDESK नामक ऐप डाउनलोड कर बतायी गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए जमा करना पड़ेगा, वादी द्वारा उनके कहने के अनुसार कार्य किया गया तथा उनके द्वारा यूपीआई पिन डालने के लिए कहने पर वादी द्वारा मना कर दिया गया किन्तु उनके द्वारा कहा गया कि पिन मत बताइये, अपने फोन से ही भुगतान करें। वादी का मोबाइल बैंक खाते से लिंक हैं। इसी मध्य वादी के बैंक खाते से अलग-अलग धनराशि भुगतान के एसएमएस आते रहे। वादी के खाते से धोखाधड़ी कर 06 बार में कुल 166242/- रू0 की धनराशि अब तक निकाले जाने के एस०एम०एस० प्राप्त हुए हैं। धोखाधड़ी करने वाले अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा मोबाइल नम्बर-07644825415 से बार-बार प्रार्थी को फोन किया गया। इस सूचना पर थाना गुड़म्बा पर मु0अ0सं0-172/2024 धारा- 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।