लखनऊ :
वृन्दावन मे 80 हजार नगदी समेत तीन लाख के जेवरात व अन्य समान चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके वृन्दावन योजना मे बेखौफ चोरो ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर मे रखे रखे 80 हजार की नगदी समेत लाखो के जेवरात व अन्य कीमती समान चोरी कर ले गए। घटना के दौरान परिवार पैतृक गॉव गया हुआ था आने पर चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस मामले छानबीन मे जुट हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 6 ए में अवधराम चौधरी परिवार के साथ रहते है। हाल ही मे इनके यहाँ बिटिया की शादी हुई थी शादी के उपरांत धार्मिक रस्म आदायगी के लिए परिवार के साथा अपने पैतृक गॉव गए हुए थे।
अवधराम चौधरी ने बताया कि लडकी की शादी करने के बाद बीते 7 मई मंगलवार को परिवार के साथ अपने पैतृक गॉव बलरामपुर गए हुए थे 11 मई सुबह लखनऊ वाले मकान के पडोसी द्वारा गेट का ताला टूटा देख फोन पर चोरी होने की जानकारी दी। सूचना पाकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन मे दोपहर तक लखनऊ के मकान पर पहुचे और घर के अन्दर का नजारा देख हो उड़ गए। घर के सभी कमरे के ताला टूटे हुए थे और सारा समान बिखरा पड़ा था। घर मे रखे कीमती समान व जेवरात नगदी गायब थे समान जिसमे एक 52 इंच की सोनी कम्पनी की बडी T.V, जिसकी कीमत 62 हजार और जेवरात गोल्ड विस्कूट,लगभग ढेड़ लाख के गहने, लडकी की शादी में नेवता मिले कैश लिफाफे के अन्दर लगभग 80 हजार की नगदी समेत अन्य घरेलू कीमती समान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चंद तिवारी ने बताया पीडित अवध राम चौधरी चोरी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के मुकदमा पंजीकृत कर पहुची टीमें चोरो की तलाश कर रही है। घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देख जा रहा है।