लखनऊ :
नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले लिया चार लाख 82 हजार ,केस दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर
इलाके मे रहने वाली युवती से साइबर जालसाजो ने आंनलाईन नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस दिन मे खाते से 482534 लाख रुपये पार कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीडिता युवती ने साइबर क्राईम सेल समेत स्थानीय थाने मे तहरीर दे कर एफआईआर दर्ज कराई है।
विस्तार:
थाना गोमती नगर क्षेत्र विनीत खण्ड में रहने युवती रोमी सिंह ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से सम्पर्क किया और नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिनांक 20.04.2024 से लेकर 29.04.2024 के बीच कुल 482534/- रूपये धोखाधड़ी पूर्वक कर के ले लिया। उक्त पैसे अपने एचडीएफसी बैंक अलीगंज से आरटीजीएस व यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किया था। थाना गोमतीनगर पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मु0अ0सं0 192/2024 धारा 406/420 भादवि व धारा 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
■ साइबर बदमाशों ने खाते से एक लाख 40 हजार किया पार।।
कोतवाली मोहनलालगंज में साइबर जालसाजों ने युवक के खाते से एक लाख चालीस हजार की रकम पार कर दी। मोबाइल पर रूपयों के मैसेज कटने की जानकारी होने के बाद उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि पीड़ित डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी अवधेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।