अम्बेडकर नगर:
मालीपुर पुलिस 82.27 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
मालीपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खौफ।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के अपराधी खौफ में हैं।अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। जिले में वारदात के बाद एक्टिव पुलिस अपराधियों के गिरोह का राजफाश करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि बदमाशों में अब पुलिस का खौफ दिखने लगा है।अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। अब वह गिरोह में मिल रहे बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर रही है। वहीं, जो बदमाश अकेले किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।इनमें से ज्यादातर लोगों को थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कुछ ऐसा ही मामला मालीपुर थाने में देखने को मिला कई बार थाने से फरार चोर थानाध्यक्ष की चालाकी का शिकार हो गया, उसको पकड़ने के लिए पूरी टीम में लगे लोग लोगों को चकमा देकर फरार होने का प्रयास चोर द्वारा किया गया जिसको पकड़ने में दीवान के पैर में फ्रैक्चर भी आ गया परंतु पकड़ने में कामयाब रहे। जबकि उक्त चोर के ऊपर लगभग दर्जनों मुकदमे भी पंजीकृत है। दिनांक 14.05.2024 को समय 7.40 बजे दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 शिव कुमार मय हमराही कर्म0गण द्वारा ग्राम रुकुनपुर बाभनपट्टी खडंजे पर से एक व्यक्ति जिसका नाम संगम गौतम पुत्र रामलौटन (दत्तक पुत्र हरीलाल) निवासी ग्राम बैरागल थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 35 वर्ष हाल पता ग्राम कांदीपुर थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर है, को 82.27 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संगम गौतम उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 117/2024 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया।