बुधवार, 15 मई 2024

लखनऊ :फर्जी फाईनेन्स कम्पनी बनाकर वसूलीकरने वाले गैंग के सरगना समेत 9 गिरफ्तार।।||Lucknow: 9 arrested including the leader of the gang which extorted money by setting up a fake finance company.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फर्जी फाईनेन्स कम्पनी बनाकर वसूलीकरने वाले गैंग के सरगना समेत 9 गिरफ्तार।।
दो टूक :, फार्जी फाईनेन्स कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ कमाने के उददेश्य से नौकरी लगवाने व लोन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गैंग के सरगना सहित 9 लोगों को यूपी एसटीएफ टीम ने थाना गंगानगर जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार ठगो को गंगा नगर थाने मे दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार:
बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० के मुताबिक विगत काफी समय से फर्जी फाईनेन्स कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी कर अनुचित लाभ कमाने के उद्‌देश्य से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गैंग के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिपा होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व उ०नि० दुर्वेश डबास, हे०कां० रकम सिंह हे०कां० संजय कुमार, हे०कांछ दीपक कुमार हे०का० प्रदीप धनकड, हे०कां० आकाशदीप, हे०कां० रोमिश तोमर, हे०कां० भूपेन्द्र सिंह की टीम आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में भ्रमणशील थी, इस दौरान सूबना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों का गिरोह है, जो फर्जी फाईनेन्स कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी करने एवं नौकरी लगवाने व लोन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर ठगी करते है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा थाना गंगानगर मेरठ से उ०नि० श्री प्रीतम सिंह एवं उ०नि० श्री अतुल कुमार को साथ लेकर ज्ञात स्थान पर पहुँचकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार गैंग लीडर नरेन्द्र सिंह चौहान ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग नौकरी दिलाने एवं लोन दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी व ठगी कर पैसा वसूलने का कार्य करते हैं। जिसके लिए पिछले 6 माह से कॉल सेन्टर (कार्यालय) बनाकर यह काम करते है। आई ब्लाक चौराहे के पास राठी काम्प्लेक्स में उसका एक और आफिस है, वहीं भी उसके कुछ लोग यही काम करते हैं। बरामद 03 कापी बिल कम्पनी द्वारा टारगेट डिटेल खरीदने की है। चक्त टारगेट नम्बरो के पास इनके द्वारा काल करके नौकरी लगवाने व फर्जी लोन मंजूर कराने के नाम पर ठगी किया जाता है तथा अपने लैपटॉप व कम्यूटर पर कूटरचित तरीके से फर्जी ज्वाईनिंग लेटर व एप्रूवल लेटर तैयार करके लोगों को विश्वास में लेकर धोखाधड़ी किया जाता है। संजय कुमार, दीपक कुमार प्रदीप सिंह के खातो में पैसा डलवाते हैं। नौकरी लगवाने के नाम पर यह लोग प्रति व्यक्ति 15,000/- रूपये व फाजी लोन कराने के नाम पर 20,000/-रूपये वसूलते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गंगानगर जिला मेरठ में मु०अ०सं० 132/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभिद्योग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।