सुल्तानपुर :
दो दर्जन बंदियों को मोतियाबिंद,92 की नजर कमजोर।।
जिला कारागार में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण।
दो टूक : सुल्तानपुर जिला कारागार में निरुद्ध दर्जनों बंदियों का नेत्र परीक्षण हुआ । तकरीबन 120 लोगों की आंखों का परीक्षण हुआ जिसमें कई दर्जन लोगों की आंख की रोशनी कम पाई गई । "पाल चश्मा वाले" के तत्वावधान में जिला कारागार के स्टाफ ने दर्जनों बंदियों का नेत्र परीक्षण कराया ।इस मौके पर जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद, जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी के दौरान तकरीबन 28 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली तथा 92 बंदी मरीजों को चश्मे की जरूरत बताई गई ।इस मौके पर
डिप्टी जेलर राजकुमार सिंह,डिप्टी जेलर कविता,डिप्टी जेलर गौरव कुमार सिंह, पाल चश्मा के प्रोपराइटर राहुल पाल , सहायक मंसूर इमरान, अरमान आदि रहे।