अम्बेडकरनगर:
सीएमओ ने गठित की चार सदस्यी चिकित्सकों की टीम,मासूम मौत मामले मे करेगी जॉच।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक:अंबेडकर नगर इलाज के लिए भर्ती शिशु की मौत मामले में जिला अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। टीम को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सीएमओ ने कहा कि रिपोर्ट जल्द सौंपी जाए, जिससे आगे का निर्णय लिया जा सके।
विस्तार:
बताते चले कि- जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव निवासी पंकज उपाध्याय ने अपने तीन माह के पौत्र अथर्व की तबीयत खराब होने पर मंगलवार सुबह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। वहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने नवजात को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि शिशु को वीगो लगाने में तथा इलाज में लापरवाही बरती गई।परिजनों के हंगामे पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया था। बात में सीएमओ डॉ. राजकुमार ने जिला अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट सौंपी जाए। इसे देखते हुए सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। इसमें नेत्र सर्जन डॉ. आरपी जायसवाल, ऑर्थो सर्जन डॉ. आनंद गुप्त, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीएस यादव व वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. डीपी वर्मा शामिल हैं।सीएमएस ने इन सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि तीन दिवस के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपी जाए, जिससे इस प्रकरण में जरूरी निर्णय हो सके।